आतंक के विरुद्ध मोर्चा लेते भिंड का सपूत जम्मू में शहीद

नेशनल न्यूज़,स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

आतंक के विरुद्ध मोर्चा लेते भिंड का सपूत जम्मू में शहीद

 आज शाम तक आएगी पार्थिव देह
भिंड । जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा लेते मध्यप्रदेश का एक और जवान शहीद हो गया। जानकारी के मुताबिक भिंड जिले के रहने वाले श्यामसिंह राजावत जम्मू के अखनोर में गोली लगने से शहीद हो गए। जवान को गोली उस समय लगी जब वह बुधवार सुबह करीब 6 बजे अपनी पोस्ट पर जा रहा था और सुबह करीब 9 बजे जम्मू से सेना के अधिकारियों ने फोन कर सूचना दी। हालांकि जवान के शहीद होने की पुष्टि जिले के अधिकारियों ने देर शाम तक नहीं की है। बेटे के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
श्यामसिंह राजावत (22) पुत्र रमेश सिंह राजावत निवासी ककहारा हाल दुर्गानगर की जून 2016 में जबलपुर से आर्मी की सिग्नल कोर में भर्ती हुई थे। वर्तमान में श्यामसिंह जम्मू के अखनोर में पदस्थ थे। जवान के चाचा मुन्नेसिंह राजावत के मुताबिक, बुधवार सुबह कंपनी से फोन आया कि सुबह 6 बजे पोस्ट में जाते समय किसी ने जवानों की टुकड़ी पर हमला कर दिया। इसमें एक गोली श्यामसिंह के सीने में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। राजावत के मुताबिक, उन्होंने कंपनी में दोबारा फोन किया तो किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। राजावत ने बताया कि परिजन जम्मू के लिए निकल गए हैं।
जानकारी के अनुसार, श्यामसिंह के पिता किसानी करते हैं। जबकि बड़ा भाई रामदयालसिंह एसएसबी (सीमा सुरक्षा बल) में है। मोहल्ले में श्यामसिंह के शहीद होने की सूचना पर मोहल्ले का माहौल गमगीन हो गया है। श्यामसिंह के चाचा राजावत के मुताबिक शव गुरुवार देर शाम तक भिंड पहुंचेगा।
 



सोशल मीडिया