------------------------
प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाए चित्र
ग्वालियर। चिडिय़ाघर में चल रहे वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में आज रविवार को चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसमें बड़ी संख्या में शामिल बच्चों ने चित्रकारी की। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी गांधी जयंती दो अक्टूबर से चिडिय़ाघर में वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज रविवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने वन्य प्राणियों से सम्बन्धित चित्र बनाएं। इस अवसर पर चिडिय़ाघर अधिकारियों ने उन्हें वन्य प्राणियों से सम्बन्धित जानकारी दी। प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को समापन अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।











