भाजपा, कांग्रेस कार्यालय हुए सूने कार्यकर्ता गायब

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img


चुनावों का एलान होते ही टिकट की जुगाड़ में लगे नेता
भाजपा- कांग्रेस कार्यालय हुए सूने कार्यकर्ता गायब

ग्वालियर। विधानसभा चुनावों का एलान होते ही नेता जहां टिकट की जुगाड़ में लग गए हैं वहीं उनके समर्थक भी उनके पीछे-पीछे चल रहे हैं। स्थिति यह है कि शहर में भाजपा और कांग्रेस सहित बसपा के कार्यालया भी सूने हो गए हैं। अब तक भले ही नेता यहां नहीं पहुंचे लेकिन कुछ कार्यकर्ता भूले भटके अवश्य ही यहां पहुंच जाते थे।
रविवार को भाजपा के महाराजबाड़ा स्थित मुखर्जी भवन और कांग्रेस के शिन्दे की छावनी स्थित कार्यालय पर दोपहर लगभग 12 बजे तक एक भी कार्यकर्ता नहीं पहुंचा था। सूत्रों की मानें तो चुनावों की डुगडुगी बजते ही दावेदार शहर ही नहीं बल्कि जिले और अंचल से भी गायब हो गए हैं। अब इनका डेरा दिल्ली और भोपाल में है जहां कि यह अपने वरिष्ठों की शरण में पहुंचकर टिकट की जुगाड़ करने में लग गए हैं। 
शक्ति प्रदर्शन के लिए समर्थक भी साथ
हालांकि टिकट के दावेदार काफी पहले से प्रयासों में लगे हुए हैं लेकिन अब जबकि टिकट फाइनल होने का समय आ गया है तो उनका पूरा ध्यान केवल राजधानी दिल्ली और भोपाल पर है। सूत्र बताते हैं कि हाईकमान और वरिष्ठ नेताओं के सामने शक्ति प्रदर्शन कर टिकट हासिल करने का यह अंतिम मौका है और इसे वह किसी भी हालत में गंवाना नहीं चाहते। इसके चलते अपने समर्थकों को भी साथ ले गए हैं। परिणामस्वरूप जिला और शहर कार्यालय अब पूरी तरह सूने पड़े हुए हैं और यहां नेता, पदाधिकारी तो दूर एक कार्यकर्ता भी दिखाई नहीं दे रहा।

 



सोशल मीडिया