शिविर में किया रक्तदान, मधुमेह रोगियों ने कराई जांच
ग्वालियर। पंजाबी सेवा समिति द्वारा जयारोग्य अस्पताल के रक्तकोष विभाग के सहयोग से एक रक्तदान एवं मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में जहां लोगों ने रक्तदान किया वही मधुमेह रोगियों ने मधुमेह की जांच कराई। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र अरोरा और अधिकारी अशोक तलूजा विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर में आए लोगों ने उत्साह से रक्तदान किया। वहीं चिकित्सकों द्वारा रोगियों के मधुमेह की जांच की गई।











