जयारोग्य में फुटपाथ पर सोने को मजबूर मरीज और अटेण्डर

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

जयारोग्य में फुटपाथ पर सोने को मजबूर मरीज और अटेण्डर
ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य में अव्यवस्थाएं आए दिन चर्चाओं में रहती हैं लेकिन यहां शहर के बाहर से आने वले मरीजों और उनके अटेण्डरों की भी काफी बुरी हालत है। स्थिति यह है कि ना तो आसपास उनके ठहरने के लिए कोई आशियाना है और ना हीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से उनके लिए कोई अस्थाई व्यवस्था की गई है जिससे वह फुटपाथ और सड़क पर सोने को मजबूर हैं। जयारोग्य अस्पताल में बड़ी संख्या में शहर के बाहर से लोग उपचार के लिए आते हैं,जिन्हें सही समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण यहां रुकना पड़ता है, वहीं जिनके मरीज यहां भर्ती होते हैं उनके ठहरने के लिए भी आसपास कोई सस्ती धर्मशाला अथवा आशियाना नहीं है। इतना ही नहीं अस्पताल प्रबंधन ने भी ऐसा कोई इंतजाम नहीं किया जहां कि वह रात गुजार सकें। इसके चलते उन्हें गर्मी, धूप, सदी और बरसात कोई भी मौसम हो खुले आसमान के नीचे फुटपाथ और सड़क पर ही रात गुजारना पड़ती है। मजे की बात तो यह है कि यहां से भी गार्ड और पुलिस कई बार उन्हें भगा देती है। 

 



सोशल मीडिया