बीच रास्ते में टूटकर गिरी नीम की डाल, हादसा टला
ग्वालियर। फूलबाग रोड पर शनिवार की रात एक पुराने नीम के पेड़ की डाल अचानक टूटकर गिर पड़ी, चूंकि रात का समय था इसलिए बड़ा हादसा टल गया। यह डाल खबर लिखे जाने तक यहीं पड़ी हुई थी जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार शनिवार रात को किसी समय फूलबाग रोड पर लगे एक पुराने नीम की बड़ी डाल टूटकर बीच सड़क पर आ गिरी। रात अधिक होने के कारण यहां आवागमन कम था इसके चलते बड़ा हादसा टल गया। यदि यह डाल दिन में अथवा शाम के समय गिरती तो काफी नुकसान होने की संभावना थी। इसके बाद भी सुबह तक यह टूटी हुई डाल यहीं पड़ी हुई थी और निगम ने इसकी कोई सुध नहीं ली जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।
बीच रास्ते में टूटकर गिरी नीम की डाल, हादसा टला
स्लाइडर ,सिटी लाइव, Oct 07 2018सम्बंधित ख़बरेंं
-
-
रेप से हैरानी भी होती है, डर भी लगता है: कृति
Oct 04 2020 -
पेड न्यूज पर भी रहेगी कड़ी नजर
Oct 04 2020 -
-











