चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है.....

स्लाइडर ,सिटी लाइव,धर्म,   
img


चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है.....
ग्वालियर। शहर में नवरात्रि उत्सव की धूम शुरू हो गई है। घरों के साथ ही मंदिर और पण्डालों में माता के जयकारे सुनाई देने लगे हैं। मंदिरों में देवी दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है। हर जगह चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है के साथ ही अन्य भक्ति गीत सुनाई दे रहे हैं।
प्रमुख देवी मंदिरों मांढरे वाली माता, नहर वाली माता, आमखो वाली काली माता, भेलसे वाली माता, झांसी रोड वाली वैष्णों माता, शीतला माता, महलगांव वाली करौली माता, पहाड़ वाली माता सहित सभी देवी मंदिरों परश्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है। वहीं पण्डालों में भी माता के भजन गूंज रहे हैं। इसके साथ ही यहां आकर्षक विद्युत सजावट की गई है। इससे पहले कल बुधवार को घर-घर घट स्थापना के साथ नवदुर्गा उत्सव का शुभारंभ हुआ। वहीं ढोलढमाकों के साथ वाहनों पर देवी मां की प्रतिमाएं पण्डालों में लाकर विराजित की गईं। चारों तरफ माता के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। सुबह और शाम हर कदम माता के मंदिरों की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 



सोशल मीडिया