कल आएंगे राहुल, रोड शो के साथ जनसभा को करेंगे सम्बोधित

नेशनल न्यूज़,स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img


कल आएंगे राहुल, रोड शो के साथ जनसभा को करेंगे सम्बोधित
स्वागत की तैयारियों में जुटे कांग्रेसी सुरक्षा के लिए एसपीजी ने संभाला मोर्चा
ग्वालियर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 15 और 16 अक्टूबर को  ग्वालियर संभाग के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे और दो स्थानों पर रोड-शो करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इन सभी कार्यक्रमों में पूरे समय उनके साथ रहेंगे। इसके लिए सुरक्षा को लेकर जहां पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है वहीं एसपीजी ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 15 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे। वे यहां से सुबह पौने ग्यारह बजे हैलीकाप्टर से रवाना होकर 11.15 बजे दतिया पहुंचेंगे और वहां साढ़े ग्यारह से बारह बजे तक  मां पीताम्बरापीठ के दर्शन करेंगे। श्री गांधी दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक दतिया स्टेडयम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे हैलीकाप्टर से ढाई बजे डबरा पहुंचेंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। गांधी हैलीकाप्टर से सवा चार बजे डबरा से ग्वालियर के लिये निकलेंगे। 
स्व. माधवराव सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
राहुल गांधी 15 अक्टूबर को शाम को सवा पांच बजे ग्वालियर पहुंचकर सबसे पहले स्व. माधव राव सिंधिया की समाधि पर श्रद्धांजलि देने जायेंगे।  शाम साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक शहर में रोड-शो करेंगे। रोड-शो के दौरान वे अंचलेश्वर शिव मंदिर, जयेन्द्रगंज सर्किल, दाल बाजार रोड, नया बाजार रोड, नया बाजार क्रॉसिंग, जिंसी सर्किल, हुजरत-कोतवाली रोड, दौलतगंज क्रांसिंग, महाराजबाड़ा, दरगाह हजरत मीर बादशाह साहिब, सराफा बाजार, गस्त का ताजिया, राम मंदिर, छप्परवाला पुल, शिन्दे की छावनी चौराहा, नौगजा रोड, अंबेडकर उद्यान फूल बाग चौराहा, फूलबाग ग्राउंड पहुंचेंगे। गांधी फूल बाग मैदान में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे।   
राहुल गांधी दूसरे दिन 16 अक्टूबर को सुबह पौने ग्यारह बजे ग्वालियर फोर्ट स्थित गुरूद्वारा दाता बंदी छोड़ साहिब के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12 बजे हैलीकॉप्टर से श्योपुर पहुंचकर वहां मेला ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। यहां से ढाई बजे हैलीकॉप्टर से सबलगढ़ पहुंचकर वहां मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल सबलगढ़ से हैलीकाप्टर से रवाना होकर साढ़े चार बजे जौरा पहुंचेंगे और वहां मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। गांधी पौने छह बजे जौरा से बस पर रवाना होकर 26 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मुरैना तक रोड शो करेंगे, रास्ते में बिलगांव, बागचीनी, मुंगावली और मुरैना गांव में उनका स्वागत किया जाएगा। गांधी पौने सात बजे सड़क मार्ग से मुरैना से रवाना होकर पौने आठ बजे ग्वालियर विमान तल पहुंचेंगे, जहां से वे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।



सोशल मीडिया