राहुल ने किए पीताम्बरा पीठ के दर्शन
ग्वालियर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह ग्वालियर आगमन के बाद सड़क मार्ग से होते हुए दतिया पहुंचे जहां उन्होंने मां पीताम्बरा की पूजा अर्चना की। इस दौरान यहां के पुजारी और महंत से उन्होंने आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मां पीताम्बरा के दर्शन किए। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से मंदिर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।











