राहुल गांधी आए, कमलनाथ और सिंधिया ने की अगवानी

नेशनल न्यूज़,स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

राहुल गांधी आए, कमलनाथ और सिंधिया ने की अगवानी
शाम को अचलेश्वर से शुरू होगा रोड शो, फूलबाग पर होगी जनसभा
ग्वालियर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय अचंल के दौरे पर आज सुबह विशेष विमान से ग्वालियर आए। महाराजपूरा हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की।
उल्लेखनीय है कि राहुल आज सोमवार की शाम को अचलेश्वर पर पूजा अर्चना के बाद शहर में रोड शो करेंगे जो कि जयेन्द्रगंज, दालबाजार, लोहिया बाजार, पाटनकर बाजार, दौलतगंज, महाराजबाड़ा, सराफा, गश्त का ताजिया, फालका बाजार होते हुए फूलबाग मैदान पर पहुंचेगा इसके बाद यहां राहुल जनसभा को सम्बोधित करेगा। इससे पहले सुबह ग्वालियर आने के बाद सड़क मार्ग से राहुल, कमलनाथ और सिंधिया के साथ दतिया रवाना हो गए। दतिया में पीताम्बरा पीठ पर दर्शन के बाद कार्यक्रमों में शामिल होकर राहुल डबरा जाएंगे और वहीं से शाम को ग्वालियर आएंगे। रात्रि विश्राम यहां करने के बाद राहुल सुबह श्योपुर रवाना हो जाएंगे।

 



सोशल मीडिया