राहुल के रोड शो और जनसभा से बदली फिजा

नेशनल न्यूज़,स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

राहुल के रोड शो और जनसभा से बदली फिजा
जोरदार स्वागत, जनसैलाब उमड़ा

ग्वालियर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सोमवार को शहर में हुए रोड शो और जनसभा ने विधानसभा चुनाव से पहले पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। इस दौरान जहां कांग्रेसियों में एक नया उत्साह दिखाई दिया वहीं पूरे दिन राहुल और सिंधिया के समर्थन में नारे गूंजते रहे। इतना ही नहीं रोड शो से पहले आमजन भी उन मार्गों के दोनों और पहले से आकर खड़े हो गए थे जहां से कि राहुल का काफिला निकलना था।
अचलेश्वर पर पूजा-अर्चना के बाद एक खुले वाहन में राहुल सिंधिया और कमलनाथ सवार हुए और विभिन्न मार्गो से होते हुए फूलबाग पहुंचा। यहां पर बीस हजार से अधिक लोगों की भीड़ एकत्रित थी जिसे राहुल गांधी ने सम्बोधित किया।
जगह-जगह हुआ स्वागत
रोड शो के दौरान जहां कांग्रेसियों ने पूरे रास्ते में जगह-जगह मंच से राहुल गांधी का स्वागत किया। वहीं अपनी छतों और बालकनी में राहुल की एक झलक पाने के लिए खड़े लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता हाथ में पार्टी के झण्डे लेकर राहुल और सिंधिया जिंदाबाद और पार्टी के समर्थन में नारे लगा रहे थे। राहुल के इस कार्यक्रम से शहर ही नहीं अंचल की फिजा पूरी तरह बदली दिखाई देने लगी है। स्थिति यह थी कि इस दौरान आम आदमी भी यही कहता दिखाई दे रहा था कि इस बार शायद कांग्रेस बाजी मार जाएगी।
दावेदारों ने किया शक्ति प्रदर्शन
राहुल के ग्वालियर दौरे क दौरान विधानसभा में टिकट के लिए प्रयास कर रहे दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। हर दावेदार अपने साथ अधिक से अधिक भीड़ दिखाकर वरिष्ठ नेताओं को प्रभावित करने का प्रयास करते रहे।
मंच पर दी अपनों को जगह
राहुल गांधी के कार्यक्रम से पहले इसकी तैयारियों को लेकर पूरे समय विवाद में रहे कांग्रेस के जिला सदर देेवेन्द्र शर्मा ने मंच पर भी अपनों को जगह देकर उन पर लग रहे आरोपों को पुख्ता कर दिया। हुआ यूंकि फूलबाग में जनसभा वाले मंच पर सिंधिया और कमलनाथ के साथ ही पूर्व विधायक और कुछ वरिष्ठ नेताओं को ही स्थान दिया गया था। लेकिन जिला सदर ने प्रदेश मंत्री सुनील शर्मा का नाम भी मंच पर बैठने वालों में शामिल कर लिया,जबकि प्रदेश स्तर के अन्य नेता मंच से नीचे बैठे हुए थे। जिला सदर द्वारा ऐसा किए जाने से एक बार फिर कांग्रेस में गुटबाजी को हवा मिल गई। 
जिला सदर से सिंधिया नाराज
जिला सदर देवेन्द्र शर्मा के खिलाफ लगातार आ रही शिकायतों से पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी नाराज बताए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो मीडिया को दिए गए विज्ञापनों में पक्षपात के साथ ही चंदा वसूली जैसी शिकायतोंं को सिंधिया ने गंभीरता से लिया है।
 



सोशल मीडिया