महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने कराया पीएम

स्लाइडर ,क्राइम,सिटी लाइव,   
img

महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने कराया पीएम
ग्वालियर। स्नेहालय में बच्चियों के साथ बुरा बर्ताव किए जाने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। इसी कड़ी में पिछले लम्बे समय बीमार एक बच्ची की आज जयारोग्य अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
 बच्चियों के साथ दुव्र्यवहार के मामले को लेकर स्नेहालय लगातार विवादों में घिरा हुआ है। इसी बीच यहां एक बच्ची  के बीमार होने के बाद उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्र बताते हैं कि बच्ची लम्बे समय से बीमार थी लेकिन उसकी उचित देखभाल और उपचार नहीं कराया जा रहा था। इसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई और उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद जानकारी मिलते ही मामले  को संदिग्ध मानते हुए महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने यहां पहुंचकर अपनी निगरानी में उसका पोस्टमार्टम कराया है।



सोशल मीडिया