चुनाव में सभी अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैद होकर करें काम

  
img

चुनाव में सभी अधिकारी-कर्मचारी  मुस्तैद होकर करें काम
संभागायुक्त ने बैठक मेें दिए दिशा-निर्देश

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव में जिन अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती की गई है। वह सभी अपनी ड्यूटी का  पूरी ईमानदार और मुस्तैदी से निर्वहन करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। यह दिशा-निर्देश और चेतावनी आज सोमवार को मोतीमहल स्थित मान सभागार में चुनाव सम्बन्धी बैठक के दौरान संभागायुक्त बीएम शर्मा ने दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी हो जाएं ऐसे सभी प्रयास किए जाएं। मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रहें और किसी भी मतदाता को कोई परेशान ना हो। पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखें ताकि कोई गड़बड़ी ना हो सके। बैठक में कलेक्टर अशोक वर्मा, एडीएम,डीआईजी मनोहर वर्मा, एसपी नवनीत भसीन सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।



सोशल मीडिया