कार टकराने पर चालक को डंंडे से पीटा,घायल
ग्वालियर। इंदरगंज थाना अंतर्गत छप्परवाला पुल पर आज सुबह एक कार की टक्कर लगने से घायल युवक ने कार चालक के सिर में डंडा मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंद जाटव अपनी कार से जा रहा था। उसी समय यहां से गुजर रहे ओमी कुशवाह से कार से टकरा गई। इससे उसे मामूली चोट आ गई। इसके बाद गुस्साए ओमी ने चालक आनंद के सिर में डंडा मार दिया जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद दोनों पक्ष इंदरगंज थाने पहुंच गए जहां से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। इसी के साथ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।











