कांग्रेस के पूर्व और वर्तमान पार्षद दिल्ली रवाना

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

दक्षिण से टिकट की दावेदारी के लिए
कांग्रेस के पूर्व और वर्तमान पार्षद दिल्ली रवाना

ग्वालियर। भाजपा और कांग्रेस में से कोई भी अब तक विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी  फायनल नहीं कर सके हैं। इसके चलते दावेदारों की लाइन और भी लम्बी होती जा रही है। इसी बीच खबर है कि कांंग्रेस के कुछ पूर्व और वर्तमान पार्षद दक्षिण से टिकट की दावेदारी के लिए दिल्ली रवाना हो गए। इनका कहना है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दक्षिण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को टिकट दिए जाने का वादा किया था। इसी को याद दिलाने के लिए वह सभी दिल्ली जा रहे हैं। इनमें पूर्व पार्षद आनंद शर्मा, सुधीर गुप्ता,अनिल सांखला और पार्षद हरीपाल शामिल हैं। यह सभी दिल्ली में सिंधिया से मुलाकात कर उनसे प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा करेंगें।



सोशल मीडिया