समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए सुझाव मांगने निकले कुशवाह
ग्वालियर। भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं से सम्पर्क स्थापित करने के लिए समृद्ध मध्यप्रदेश, मेरा सुझाव मेरा चुनाव अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को मंत्री नारायण सिंह कुशवाह दक्षिण विधानसभा चुनाव में लोगों से सुझाव मांगने निकले।
इस दौरान श्री कुशवाह कम्पू क्षेत्र में पहुंचे और यहां दुकानों के साथ ही घर-घर पहुंचकर जनसम्पर्क किया। इस दौरान लोगों से समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने के लिए उनसे सुझाव मांगे। श्री कुशवाह के इस तरह घर-घर पहुंचकर जनसम्पर्क करने से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद पार्टी ने इस क्षेत्र से उनका टिकट पक्का कर दिया है। इस दौरान श्री कुशवाह के साथ पूर्व सभापति नगर निगम ब्रजेन्द्र जादौन और पार्षद नीलिमा शिन्दे के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता भी थे।











