बाजारों में दिखने लगी दीपावली की रौनक
साज सज्जा शुरू, दुकानों पर लगी खरीदारों की भीड़
ग्वालियर। दीप पर्व दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। इस मौके पर बाजार सजने शुरू हो गए है। खरीदारी भी जोर पकडऩे लगी है। लोग विभिन्न तरह के साजो सामान की खरीदारी करने में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। जिससे बाजारों में भीड़ बढ़ गई है।
पांच दिन तक चलने वाले दीपावली पर्व की शुरूआत 5 नवम्बर को धनतेरस से हो जाएगी। वहीं 6 को छोटी दीपावली और सात को दीपावली मनाई जाएगी। इसके अगले दिन 8 को पड़वा पर गोवर्धन पूजा होगी तथा 9 नवम्बर को भाई दौज मनाई जाएगी।
विभिन्न आयटमों की खरीदारी पर छूट
शहर के प्रमुख बाजारों महाराजबाड़ा, सराफा, दौलतगंज, टोपी बाजार, सुभाष मार्केट, नई सड़क, जिन्सी नाला, जयेन्द्रगंज पर स्थित कपड़े, इलेक्ट्रोनिक्स,ज्वेलरी, सजावट आदि की दुकानों पर विशेष रूप से भीड़ दिखाई दे रही है। दीपावली पर बर्तन, कपड़ा, गहने व बिजली के उपकरणों पर विशेष छूट मिल रही है। वहीं दुकानदार अपनी दुकानों को सजाने के साथ ही ग्राहकों को आकर्षित करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस मौके पर ग्राहकों को आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। इस समय कपड़े, ज्वैलरी, हैण्डीक्राफ्ट, घरेलू और सजावटी सामान की खरीदारी का जोर अधिक है। धनतेरस से वाहनों, पटाखों, कपड़ों, ज्वैलरी की खरीद में तेजी आएगी।
रियल स्टेट कारोबारियों को लाभ की आस
रियल स्टेट में भी नवरात्रा में अच्छी बुकिंग रही है। ऐसे में पांच दिवसीय दीपावली पर्व पर भी रौनक रहने की उम्मीदें रियल स्टेट कारोबारियों को है। इस बार दिवाली सात नवंबर को है। ऐसे में सरकारी और निजी क्षेत्र में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों को पहले सप्ताह में ही वेतन और बोनस मिल जाएगा। यह राशि दिवाली पर्व की खरीदारी में ही खर्च होगी। ऐसे में बाजार में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
पिछली बार मंदी ने किया था मजा किरकिरा
पिछली दीपावली जहां जीएसटी, नोटबंदी और मंदी की भेंट चढ़ गई थी, वहीं इस बार इनका असर कम ही है। मिठाई, पटाखे, कपड़े, वाहन, बर्तन, इलेक्ट्रिक आइटम की दुकानों पर ग्राहकी नजर भी आने लगी है। बाजार में रौनक को देखते हुए व्यापारियों को आस है कि इस बार दिवाली पर खरीदारी अच्छी रहेगी।











