ससुराल में की पत्नी की हत्या, आरोपी फरार

स्लाइडर ,क्राइम,सिटी लाइव,   
img

ससुराल में की पत्नी की हत्या, आरोपी फरार
ग्वालियर। 15 दिन से अपनी ससुराल में रह रहे एक युवक ने बुधवार की रात अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मामला गिरवाई थाना अन्तर्गत अजय पुर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जबकि आरोपी फरार है। 
जानकारी के अनुसार गिरवाई निवासी किशनलाल पिछले 15 दिन से अजयपुर, बारह बीघा स्थित पंचायत भवन के पास अपनी ससुराल में रह रहा था। बुधवार आधी रात के बाद किसी समय किशन ने अपनी पत्नी पूनम कुशवाह, 32 वर्ष की हत्या कर दी। सुबह जब पति-पत्नी देर रात तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिजनों ने वहां जाकर देखा। लेकिन कमरे में मृत अवस्था में पड़ी पूनम को देखकर उनकी चीख निकल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां तफ्तीश शुरू की। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि किशन अपने घर पर भी आए दिन मृतका के साथ मारपीट किया करता था। इसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज है। 15 दिन पहले ही वह और पूनम यहां आ गए थे। इसके बाद बुधवार रात को किशन ने किस समय पूनम की हत्या की यह किसी को नहीं पता। उधर घटना के बाद से ही आरोपी मौके से फरार है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 



सोशल मीडिया