दीपावली पर सजे बाजार, उमड़े खरीदार

स्लाइडर ,सिटी लाइव,धर्म,   
img


 दीपावली पर सजे बाजार, उमड़े खरीदार
धनतेरस कल,7 को मनाया जाएगा दीप पर्व

ग्वालियर। महापर्व दीपावली की रौनक शहर के बाजारों में दिखाई देने लगी है। महंगाई के बावजूद बाजार में ग्राहकों की भीड़ दिखाई दे रही है। इस मौके पर प्रमुख रूप से ह्रदयस्थल महाराजबाड़ा और इससे सटे सराफा, दौलतगंज,टोपी बाजार, सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट सहित अन्य बाजारों फालका बाजार, जयेन्द्रगंज, उपनगर ग्वालियर में हजीरा, मुरार में सदर बाजार और बारादरी में फुटपाथ के साथ ही बड़ी-बड़ी दुकानों से लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। 
पूरे देश के साथ शहर में भी दीपावली बुधवार 7 नवम्बर को धूमधाम से मनाई जाएगी। इससे पहले सोमवार को धनतेरस और मंगलवार को छोटी दीपावली तो वहीं 8 को गोवर्धन पूजा और 9 को भाईदौज मनाई जाएगी। लेकिन इसके लिए बाजार सज गए हैं और खरीदार भी यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं।
 मिट्टी के दीपक महंगे,विद्युत झालरों की मांग बढ़ी
यूं तो दीपावली पर रोशनी करने के लिए मिट्टी के दीपक जलाने की परम्परा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इनका स्थान फैंसी दीपकों ने ले लिया है। दुकानदारों का कहना है कि फैंसी दीपक व सजावट का सामान खरीदने वालो की मांग काफी बढ़ी है। फैंसी दीपक सस्ते होते हैं और देखने में अच्छे लगते हैं, इसलिए लोग इनकी खरीदारी कर रहे हैं। वहीं मिट्टी केे दीपक महंगे होने के कारण इनका उपयोग लोग मात्र पूजा के लिए ही करते हैं जबकि रोशनी के लिए विद्युत झालरें जलाते हैं। वह भी मेड इन चायना। लोगों की मानें तो यह झालरें सस्ती पड़ती हैं। इसके चलते भारत में बनने वाली झालरों की मांग ही नहीं होती। 
 उपहार व गृह सज्जा के सामान की भी खरीदारी
 दीपावली पर उपहार व गृह सज्जा के सामान की भी मांग बढ़ गई है। इसके चलते पिछले दो दिन से इन सामानों के विक्रेताओं की चांदी हो रही है। बाजारों से लोग आकर्षक उपहार, पोस्टर और सीनरियों की खरीदारी कर रहे है। इसके अलावा शहर में दीये, चीनी के खिलौने तथा अन्य सामान बेचने वालों की भी खूब बिक्री हो रही है। 
सज गईं पटाखों की दुकान
उधर मेला मैदान में फुटकर आतिशबाजी की दुकानें लग गई हैं। हालांकि इन पर अभी ग्राहकों की आवक कम हो रही है लेकिन सोमवार को धनतेरस से इन्हें भी बड़ी संख्या में खरीदारों के आने की आशा है।



सोशल मीडिया