टिकट फायनल होते ही जनसम्पर्क पर निकले प्रत्याशी

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

 

टिकट फायनल होते ही जनसम्पर्क पर निकले प्रत्याशी
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में जिन उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है उन सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनसम्पर्क भी शुरू कर दिया है।
लम्बे समय से दावेदारों के साथ ही मतदाता भी भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची घोषित होने का इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार को भाजपा और शनिवार को कांग्रेस ने भी अधिकत क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया। इसके बाद यह तय हो गया है कि कौन किसके खिलाफ चुनाव मैदान में है। इसी के हिसाब से उम्मीदवारों प्रचार और जनसम्पर्क की रणनीति तैयार करना शुरू कर दी है। इतना ही नहीं कई प्रत्याशी तो जनसम्पर्क पर निकलने भी लगे हैं।
इनका जनसम्पर्क शुरू
ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रधुमन सिंह, पूर्व से मुन्नालाल गोयल, भितरवार से लाखन सिह, यादव, ग्रामीण से मदन कुशवाह के साथ ही भाजपा के प्रत्याशियों में जयभान सिंह पवैया, सतीश सिकरवार, भारत सिंह और नारायण सिंह कुशवाह ने अपना नाम फायनल होते ही जनसम्पर्क शुरू कर दिया है।
शुभ मुहूत में भरेंगे नामांकन
हालांकि नामांकन भरने की प्रक्रिया 2 नवम्बर को शुरू हो चुकी है लेकिन पहले तो अब तक नामों की घोषणा नहीं होने और अब शुभ मुहूर्त के इतंजार में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन भरने का दिन तय नहीं किया है। वहीं ग्वालियर दक्षिण से जहां कांग्रेस ने तो भितरवार और डबरा से अब तक भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इसके चलते अगले दो तीन दिन तक भाजपा और कांग्रेस के किसी भी प्रत्याशी द्वारा शायद ही नामांकन भरा जाए। 



सोशल मीडिया