वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

 वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना
ग्वालियर। दीपावली पर भी वेतन नहीं मिलने से नाराज कुछ सफाई कर्मचारियों ने आज निगम के क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 19 पर धरना देकर अपना विरोध जताया। उनकी मांग थी कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा वह काम नहीं करेंगे।
रविवार को सुबह सफाई कर्मचारी काम पर नहीं गए और गोरखी के समीप स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर पहुंचे तथा यहां नारेबाजी शुरू कर दी। उनका कहना था कि दीपावली आ गई लेकिन अब तक उन्हें वेतन नहंीं मिला। इस तरह वह त्योहार कैसे मनाएंगे। इसके बाद यह लोग धरना पर बैठ गए। खबर लिखे जाने तक कर्मचारी नारेबाजी कर रहे थे और कोई भी अधिकारी उनकी बात सुनने मौके पर नहीं पहुंचा था।

 



सोशल मीडिया