मतदाताओं को जागरूक करने हुई मैराथन

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

मतदाताओं को जागरूक करने हुई मैराथन

ग्वालियर। आगामी 28 नवम्बर को पूरे प्रदेश के साथ ही ग्वालियर जिले में भी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इससे पूर्व मतदान को लेकर प्रशासन और नगर निगम द्वारा लोगों को जागरूक करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। रैली, मैराथन व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से सभी को यह बताया जा रहा है कि उनके  एक मत का कितना महत्व है। इसी कड़ी में शनिवार को एक मैराथन दौड़ का आयोजन नगर निगम द्वारा किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने भागीदारी की।
यह मैराथन दौड़ लक्ष्मीबाई की समाधि से शुरू हुई और विभिन्न स्थानों से होते हुए फूलबाग पहुंची। इस दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। वहीं सभी से अनुरोध किया गया कि वह 28 तारीख को अपने मत का प्रयोग अवश्यक करें।



सोशल मीडिया