खड़े ट्रक में घुसी बाइक,छात्र की मौत

स्लाइडर ,क्राइम,सिटी लाइव,   
img

खड़े ट्रक में घुसी बाइक,छात्र की मौत
दोस्त घायल ढाबे पर मनाने जा रहे थे जन्मदिन

ग्वालियर। शिवपुरी लिंक रोड पर शनिवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में छात्र की मौत हो गई जबकि उसके साथ बाइक पर जा रहा दोस्त घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार एमआईटीएस कॉलेज का छात्र प्रियांश पुत्र राजेश त्रिपाठी अपने दोस्त सास्वत त्रिवेदी के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने बाइक पर सवार होकर शिवपुरी लिंक रोड स्थित चौधरी ढावे पर जा रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान तेज रफ्तार में जा रही इनकी बाइक सड़क पर खड़े एक ट्रक में जा घुसी। जिससे प्रियांश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त सास्वत इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों की शिनाख्त कर उनके घर वालों को सूचना दी। वहीं मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घायल छात्र को उपचार के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करवाया है। इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है और मामला दर्ज कर लिया है।

 



सोशल मीडिया