खम्बे से टकराकर ट्रक पलटा, चालक घायल
ग्वालियर। सिथौली स्थित विक्की फैक्ट्री के समीप शनिवार की रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर खम्बे से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि ट्रक में उसके साथ चल रहा दूसरे युवक मौके से भाग गया।
जानकारी के अनुसार झांसी रोड थाना अन्तर्गत विक्की फैक्ट्री के पास से होकर शनिवार की रात जब एक ट्रक गुजर रहा था। उसी समय चालक का ट्रक पर से नियंत्रण छूट गया और ट्रक एक खम्बे से जाकर टकरा गया। इससे ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक का चालक मानसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसके साथ ट्रक में सवार दूसरा युवक वहां से गायब हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।











