सम्मेलन में युवक-युवतियों ने दिया परिचय
ग्वालियर। चेतक पुरी के समीप तोरण वाटिका में अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने अभिभावकों के साथ आए विवाह योग्य युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया।
इस सम्मेलन में शहर के अतिरिक्त बाहर से भी अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवती अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए। इसमें मंच से युवक-युवतियों ने अपना परिचया देते हुए बताया कि उन्हें कैसा जीवन साथी चाहिए। कार्यक्रम संयोजक राजेश ऐरन ने बताया कि सम्मेलन में हुए परिचय के आधार पर रिश्ते तय होंगे और फिर सामूहिक विवाह सम्मेलन में इनके विवाह कराए जाएंगे।
सम्मेलन में युवक-युवतियों ने दिया परिचय
स्लाइडर ,सिटी लाइव, Nov 18 2018सम्बंधित ख़बरेंं
-
-
रेप से हैरानी भी होती है, डर भी लगता है: कृति
Oct 04 2020 -
पेड न्यूज पर भी रहेगी कड़ी नजर
Oct 04 2020 -
-











