बाजारों को बनाएं पाॅलीथिन मुक्त एवं डस्टबीन युक्त: सुन्दरियाल

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

बाजारों को बनाएं पाॅलीथिन मुक्त एवं डस्टबीन युक्त: सुन्दरियाल

ग्वालियर। दवा व्यवसायी संकल्प लें कि अपने आस पा की दुकानों और बाजारों को पाॅलीथिन मुक्त एवं डस्टबीन युक्त बनाने के लिए सक्रिय सहभागिता करें। इस अवसर पर सभी दवा व्यवसाईयों ने पाॅलीथिन का उपयोग न करने का संकल्प लिया। उक्ताशय के विचार उपायुक्त देवेन्द्र सुन्दरियाल ने मंगलवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के अंतर्गत दवा व्यवसाईयों की आयोजित स्वच्छता जागरुकता कार्यशाला में व्यक्त किए।
बालभवन के अत्याधुनिक सभागार में आयोजित कार्यशाला में मेडीकल स्टोर एशोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश अरोरा, ब्रांड एम्बेस्डर स्वच्छता पवन दीक्षित, गिरीश शर्मा एवं ड्रग इंस्पेक्टर सहित बडी संख्या में दवा व्यवसायी उपस्थित रहे।
उपायुक्त देवेन्द्र सुन्दरियाल ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में इस बात के अंक हैं कि कितनी प्रतिशत दुकानों एवं घरों में दो-दो डस्टबीन रखे हैं। इसके साथ ही कितने बाजार ऐसे हैं जहां पाॅलीथिन का उपयोग नहीं होता है। इसलिए हम सभी दवा व्यवसाईयों को सभी मार्केटों की संस्थाओं से मिलकर सभी दुकानदारों को पाॅलीथिन मुक्त एवं डस्टबीन युक्त बनाने का संकल्प दिलाना है और सभी मार्केटों में यह लागू करवाना है तथा प्रत्येक दुकानदार अपने आस पास की कम से कम 10-10 दुकानों में डस्टबीन रखवाने की जिम्मेदारी लें। उन्होने बताया कि सभी मार्केटों का कम्पटीशन कराया जाएगा तथा जो भी मार्केट सबसे ज्यादा स्वच्छ होगा उसे सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त देवेन्द्र सुन्दरियाल ने बताया कि स्वच्छता हम सभी का सामूहिक दायित्व है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति दायित्ववान होना चाहिए। इस अवसर पर सुन्दरियाल ने नगर निगम द्वारा किए जा रहे नवाचारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक्सपायरी दवाओं का डिस्पोजल प्रोपर हो किसी भी तरह कचरे में न फेंके।
इस अवसर पर मेडीकल स्टोर एशोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश अरोरा ने कहा कि देश भर में चल रहे स्वच्छता अभियान में अपने शहर के लिए हम सहभागिता करें यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। यह कोई कार्य नहीं बल्कि हम सभी का दैनिक दायित्व है जिसमें हमें स्वयं आगे आकर भाग लेना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को आश्वासन दिया कि सभी दुकानदारों की ओर से हमारी एशोसिएशन आश्वस्त करती है कि हम पाॅलीथिन का उपयोग नहीं करेगें।
दिलाई स्वच्छता की शपथ
कार्यशाला के दौरान मेडीकल स्टोर एशोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश अरोरा ने उपस्थित सभी दवा व्यवसाईओं को स्वचछता की शपथ दिलाई तथा आग्रह किया कि यह शपथ लें रहें हैं तो इसका पालन भी करें। इसके साथ ही सभी को स्वच्छता एप अपलोड कराया गया और सभी से आग्रह किया गया कि इस एप का अधिक से अधिक उपयोग करें तथा अन्य नागरिकों को भी इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।



सोशल मीडिया