पुलिस कर्मियों ने किया मतदान
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के लिए आमजन आगामी 28 नवम्बर को मतदान करेंगे। लेकिन इससे पहले डाक के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों द्वारा मतदान कराए जाने की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। इसी क्रम में आज बुधवार को पुलिस कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस दौरान उन पुलिस कर्मियों ने मतदान किया जो कि किसी अन्य जिले अथवा शहर के मतदाता हैं और उनका चुनाव क्षेत्र यहां न होकर दूसरे स्थानों पर है। इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी यहां एकत्रित हुए। इस दौरान उन्हें कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इनके द्वारा डाले गए मत उन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना में शामिल किए जाएंगे जिस क्षेत्र के वह मतदाता हैं।











