चुनावों से सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

चुनावों से सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित
ग्वालियर। विधानसभा चुनावों में हर बार की तरह इस बार भी विभिन्न सरकारी कार्यालयों में पदस्थ अधिकािरयों और कर्मचारियों की ड्यटी लगाए जाने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। वहीं अगले एक हफ्ते तो यह पूरी तरह ठप हो जाएगा। इससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 28 नवम्बर को होना है। इसके लिए मंगलवार से कर्मचारियों को लगातार चार दिन तक निर्वाचन कार्य के लिए अंतिम प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्थिति यह है कि इस दौरान अधिकतर सरकारी कर्मचारी चुनाव कार्य में ही व्यस्त रहेंगे। 
सबसे अधिक परेशानी बाहर से आने वालों को
यदि कलेक्ट्रेट और तहसील जैसे सरकारी दफ्तरों की बात करें तो यहां सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को होगी जो कि शहर और जिले के दूरदराज क्षेत्रों से अपने काम के लिए यहां आते हैं। यूं तो चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन दाखिली शुरू होने के समय से यही स्थिति है लेकिन उस समय तीन बजे तक ही लोगों की एंट्री कलेक्ट्रेट के अन्दर नहीं थाी लेकिन अब तो कार्यालय में पहुंचने पर भी उनके काम नहीं हो पा रहे। इसके पीछे कारण अधिकारी, कर्मचारियों के सीट पर उपलब्ध नहीं होने के कारण हो रहा है। इस दौरान कई लोगों को यहां आने के बाद बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है।
सभी दफ्तरों में बुरी स्थिति
चुनाव में सभी सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके चलते लोगों को अपने काम कराने में काफी मुश्किल हो रही है। यह स्थिति मतदान की तिथि 28 नवम्बर तक रहने वाली है। क्यों कि इस दौरान कर्मचारियों के न होने से कामकाज लगभग पूरी तरह ठप रहेगा।



सोशल मीडिया