सर्दी बढ़ी,बदली दिनचर्या

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

सर्दी बढ़ी,बदली दिनचर्या
ग्वालियर। सर्दी जोर पकडऩे लगी है, इसके साथ ही शहरवासियों की दिनचर्या भी बदल गई है। अब लोगों की सुबह देर से हो रही है तो मॉर्निग वॉक पर जाने वालों की संख्या भी घटने लगी है। उधर सर्दी से बचाव के लिए लोग अधिक से अधिक गर्म कपड़ों का उपयोग कर रहे हैं।
नवम्बर माह समाप्त होने को है। इसके साथ ही धीरे-धीरे सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। देर शाम को बाजारों में लोगों का आना-जाना भी कम हो गया है। हालांकि अभी दोपहर के समय धूप में कुछ तेजी है जिससे दिन में इसका असर कुछ कम दिखाई दे रहा है।
मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों की संख्या घटी
सर्दी बढ़ते ही मॉर्निग वॉक पर निकलने वालों की संख्या में भी कमी आई है। चिकित्सक भी लोगों को यही सलाह दे रहे हैं कि यदि वह सुबह की सैर पर जा रहे हैं तो अधिक जल्दी ना निकलें और सूर्याेदय का इंतजार करें। वहीं लोगों की सुबह भी अब पहले की अपेक्षा देर से होने लगी है। दोपहर के समय बाजारों में भीड़ दिखाई देती है लेकिन रात को सर्दी का असर बढऩे के साथ ही लोग अपने घरों में लौट आते हैं। 
गर्म कपड़ों के बाजार में गर्मी
ठण्ड का असर बढऩे के साथ ही गर्म कपडों की खरीदारी भी बढ़ गई है। शहर के नजर बाग मार्केट, सुभाष मार्केट, टोपी बाजार, नईसड़क के साथ ही फूलबाग के समीप तिब्बती स्वेटर वाले और अस्थाई दुकानों पर भी लोग बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। इससे दुकानदारों के चेहरे खिल गए हैं।
 



सोशल मीडिया