श्रद्धालुओं ने किए भगवान कार्तिकेय के दर्शन

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img


श्रद्धालुओं ने किए भगवान कार्तिकेय के दर्शन
ग्वालियर। साल में एक बार खुलने वाले भगवान कार्तिकेय मंदिर के पट गुरुवार रात 14 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए गए। इसके साथ ही लोगों ने यहां पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
उल्लेखनीय है कि भगवान कार्तिकेय मंदिर के पट साल में मात्र एक दिन के लिए खोले जाते हैं। इसी परम्परा का निर्वाह करते हुए गुरुवार की रात शहर में जीवाजीगंज स्थित कार्तिकेय मंदिर के पट खुल गए। सबसे पहले भगवान का श्रंगार किया गया। वहीं मंदिर पर आकर्षक साजसज्जा की गई। इससे पहले दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लग गई। पट खुलने के साथ ही लोगों ने दर्शन करने के साथ ही पूजा-अर्चना की। इस दौरान प्रसाद भी वितरित किया गया। आज शुक्रवार को दिन भर पट खुले रहने के बाद शनिवार को सुबह चार बजे एक बार फिर साल भर के लिए मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। 



सोशल मीडिया