प्रशासन अलर्ट, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मतदान कल
मतदान दल आज केन्द्रों के लिए रवाना
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल बुधवार 28 नवम्बर को होगा। निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के लिए पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है। आज मंगलवार को सुबह 7 बजे से एमएलबी कॉलेज में कर्मचारियों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया।
जिले की छह विधानसभा सीटोंं ग्वालियर, ग्रामीण, पूर्व, दक्षिण, डबरा और भितरवार में मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। यहा पर पुलिस के साथ पैरामिलट्री फोर्स का भी इतंजाम है। इसके साथ ही जिले में सभी शराब की दुकानों को सोमवार शाम 5 बजे सील्ड कर दिया गया है। अब इन्हें 28 नवम्बर को शाम 5 बजे ही खोला जा सकेगा। इसके साथ ही प्रचार के लिए बाहर से आया कोई व्यक्ति यहां न रुके इसके लिए सभी होटल, लॉज, धर्मशालाओं के साथ ही सामुदायिक भवनों की भी चैकिंग शुरू कर दी गई है।
मतदान सामग्री का वितरण,दल रवाना
मतदान दलों को आज सुबह मतदान सामग्री का वितरण किया गया है। इसमें पहले सुबह सात बजे से डबरा और भितरवार तथा इसके बाद अन्य चार विधानसभा क्षेत्रों के कर्मचारियों को 8 बजे से सामग्री बांटी गई। इसके बाद यह सभी मतदान कर्मी अपने लिए निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए बसों द्वारा रवाना हो गए। वहीं आज मंगलवार की रात इन सभी को सम्बन्धित केन्द्रों पर ही रुकना होगा।
1726 मतदान केन्द्र 138 सेक्टर अधिकारी
सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कलेक्टर एवे जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक वर्मा और एसपी नवनीत भसीन ने मतदान के लिए तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 1726 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिनके लिए 138 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही 289 संवेदन और अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। सभी केन्द्रों पर वीडियो और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
मोबाइल कैमरे प्रतिबंधित
कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव के लिए बूथ के अन्दर मोबाइल और कैमरों को पूरी तरह प्रतिबन्धित किया गया है। मीडियाकर्मी भी केवल गेट तक ही कैमरा ले जा सकेंगे। इसके साथ ही हथियार के साथ भी बूथ में प्रवेश नहीं किया जा सकता।











