छाई धुंध, बढ़ी सर्दी
सुबह 9 बजे के बाद चमके सूर्य देव
ग्वालियर। सर्दी धीरे-धीरे जोर पकड़ती जा रही है। अभी नवम्बर माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है लेकिन सर्दी अपने पूरे शबाव पर आ गई है। मंगलवार सुबह से आसमान पर छाई धुंध के कारण मौसम काफी ठण्डा हो गया।
मंगलवार को बादलों में छाई धुंध के कारण सूर्यदेव बादलों की ओट में ही छिपे रहे। इससे ठण्ड और बढ़ गई। सुबह 9 बजे के बाद सूरज देवता ने दर्शन तो दिए लेकिन इनकी किरणों में काफी कम तेजी थी जिससे लोगों को अधिक राहत नहीं मिली। हालांकि इसके बाद धुंध तो छट गई लेकिन खबर लिखे जाने तक धूप काफी हल्की थी। इसके साथ ही धीमी-धीमी गति से हवा भी चल रही थी।
पहाड़ी क्षेत्रों में बफबारी का असर
मौसम विभाग की मानें तो मौसम में आए बदलाव का कारण पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी है जिससे मौसम सर्द हो गया है। तापमान नीचे जाने के साथ ही अगले कुछ दिनों में सर्दी और भी बढऩे का अनुमान है। इससे बचाव के लिए लोग अधिक से अधिक गर्म कपड़ों का उपयोग कर रहे हैं।
देर से हुई लोगों की सुबह
मौसम में आए बदलाव के कारण आज मंगलवार को लोगों की सुबह भी काफी देर से हुई। हालांकि चुनावों के कारण अधिकतर स्कूलों में अवकाश है। इसके चलते सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जल्दी उठने वाले अभिभावको को अवश्य ही कुछ राहत मिली। लेकिन अन्य लोग भी मौसम को देखकर ही बिस्तरोंं से बाहर निकले।











