मंदिर की दान पेटी से 40 हजार पार
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोर
ग्वालियर। तारागंज स्थित बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर से चोर दानपेटी तोड़कर उसमें रखी लगभग 40 हजार की नगदी उड़ा ले गया। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई है। इसके आधार पर पुलिस पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार तारागंज में प्राचीन बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर है। सोमवार की रात मंदिर के पुजारी ताला लगाकर यहां से चले गए थे। आधी रात के बाद चोर ने यहां शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दानपेटी का ताला तोड़कर इसमें रखी लगभग 40 हजार की नगदी समेटी और रफूचक्कर हो गया। लेकिन इस बीच उसका ध्यान मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे पर नहीं गया और उसकी सारी करतूत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वारदात का पता उस समय चला जबकि मंदिर के पुजारी सुबह यहां पहुंचे और ताले टूटे हुए और दानपेटी खुली देखी। इस दानपेटी में नगदी रखी हुई थी जो कि चोर समेट ले गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी चैक किए गए। इसमें आरोपी का चेहरा ढका होने के कारण उसकी पहचान फिलहाल नहीं की जा सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मंदिर की दान पेटी से 40 हजार पार सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोर
स्लाइडर ,क्राइम,सिटी लाइव, Dec 04 2018सम्बंधित ख़बरेंं
-
-
रेप से हैरानी भी होती है, डर भी लगता है: कृति
Oct 04 2020 -
पेड न्यूज पर भी रहेगी कड़ी नजर
Oct 04 2020 -
-











