पशु-पक्षियों को लगने लगी सर्दी
बचाव के लिए चिडिय़ाघर में किए इंतजाम
ग्वालियर। सर्दी लगातार जोर पकड़ती जा रही है। इसका असर मनुष्यों के साथ ही पशु-पक्षियों पर भी दिखाई देने लगा है। इसके चलते चिडिय़ाघर प्रबंधन ने उन्हें सर्दी से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
मौसम में बदलाव के साथ ही चिडिय़ाघर के वन्य प्राणियों के लिए प्रबंधन द्वारा विशेष इंतजाम किए जाते हैं। इसके तहत गर्मियों में पंखे, कूलर व अन्य व्यवस्थाएं की जाती है तो सर्दी के दिनों में हीटर और हेवी बल्व आदि लगाए जाते हैं ताकि उन्हें कोई नुकसान न हो।
जंगल के शेर को हीटर, चिडिय़ों के लिए बल्ब
अब जबकि सर्दी का मौसम आ गया है और धीरे-धीरे ठण्डक बढ़ती जा रही है तो चिडिय़ाघर प्रबंधन ने पशु-पक्षियों के लिए उनके हिसाब से व्यवस्थाएं की हैं। बड़े पशुओं जैसे शेर, भालू आदि के पिंजरों में हीटर लगाए गए हैं तो पक्षियों के लिए अधिक वाट के बल्बों की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार अन्य पशु-पक्षियों के लिए भी उनके अनुसार ही सर्दी से बचाव के इंतजाम किए गए हैं। वहीं दोपहर के समय इन्हें अधिक से अधिक धूप में रखने के प्रयास किए जाते हैं।
नए शावकों के लिए विशेष व्यवस्था
दो माह पहले जन्में शेर के शावकों का सर्दी के इस मौसम में विशेष ध्यान रखा जा रहा है, चूंकि यह उनकी पहली सर्दी है इसके चलते उन्हें अधिक तबज्जो दी जा रही है। इसी के चलते फिलहाल इन शावकों को दोपहर के समय दो घंटे ही सैलानियों के मनोरंजन के लिए बाहर लाया जाता है।











