शौर्य दिवस पर शहर में हाईअलर्ट, हथियार लेकर निकले तो होगी सख्त कार्रवाई

स्लाइडर ,सिटी लाइव,धर्म,   
img

शौर्य दिवस पर शहर में हाईअलर्ट
हथियार लेकर निकले तो होगी सख्त कार्रवाई

ग्वालियर। विहिप और बजरंग दल द्वारा गुरुवार 6 दिसम्बर को मनाए जाने वाले शौर्य दिवस पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। एक ओर जहां पुलिस की शस्त्र पूजन और शस्त्र लेकर चल समारोह निकालने वालों पर कड़ी नजर है। वहीं विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश में लागू आचार सहिता के चलते अस्त्र- शस्त्र लेकर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। एहतियात के तौर पर 4 सैकड़ा जवानों को तैनात किया जा रहा है।
प्रतिवर्ष 6 दिसम्बर को बजरंगदल और विश्व हिन्दू परिषद बाबरी विध्वंस पर शौर्य दिवस मनाते हैं। वहीं इस दिन महाराज बाड़ा स्थित हनुमान मंदिर पर महाआरती का आयोजन किया जाता है। तो शहर के आधा दर्जन स्थानों से चल समारोह भी निकाला जाता है लेकिन इस बार विधानसभा चुनावों के चलते प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है और इस तरह के आयोजनों पर रोक है।
पुलिस की नजर, कार्यक्रम स्थल और आयोजकों पर 
बताया जाता है कि पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर सीएसपी और थाना प्रभारी यह पता लगाने में जुट गए है कि शौर्य दिवस का कार्यक्रम कहां-कहां आयोजित होता है और इसका आयोजन कौन करता है जिससे आयोजन कर्ताओं को यह ताकीद की जा सके कि शस्त्र पूजन और चल समारोह में शस्त्र लेकर निकलने पर आचार संहिता का उल्लंघन होगा जिसके चलते पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी।
सीसीटीवी और वीडियो रिकॉर्डिंग होगी
शौर्य दिवस पर जहां-जहां इस तरह के आयोजन आयोजन होते है वहां की जानकारी निकालने के साथ ही पुलिस अधिकारियों ने अधीनस्थों को साफ निर्देश दिए है कि आयोजन की पूरी रिकॉर्डिंग की जाए जिससे माहौल बिगड़ता है तो रिकॉर्डिंग के माध्यम से दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
चार सैकड़ा जवान रखेंगे निगाह
आयोजन पर नजर रखने के लिए थाना पुलिस के साथ ही चार सैकड़ा जवानों को तैनात किया जा रहा है। वहीं सभी सीएसपी और थाना प्रभारी अपने-अपने बल के साथ लगातार मॉनीटरिंग करेगे। एहतियात के तौर पर आयोजन स्थलों पर सुबह से ही सादा वर्दी में बल तैनात कर दिया जाएगा जिससे वे हर स्थिति पर नजर रख सकें। वहीं पुलिस अफसरों ने संबंधित थाना प्रभारी को चल समारोह का आयोजन करने वाले संयोजकों से समारोह में शामिल होने वाले लोगों की सूची मांगी है। 



सोशल मीडिया