इंदरगंज थाने से थोड़ी ही दूरी पर------
दुकान के ताले चटकाकर डेढ़ लाख की चोरी
ग्वालियर। इंदरगंज थाना अन्तर्गत पाटनकर बाजार स्थित एक दुकान के ताले चटकाकर मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात चोर यहां से लगभग डेढ़ लाख का माल समेट ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पाटनकर बाजार में अग्रवाल मशीनरी के नाम से एक दुकान है। मंगलवार की रात दुकान संचालक दुकान में ताले डाल कर गए तब तक सबकुछ ठीकठाक था। लेकिन बुधवार को सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो ताले चटके देखकर वह दंग रह गए। इसके बाद जब अंदर पहुंचे तो यहां सामान बिखरा पड़ा था और इसमें से लगभग डेढ़ लाख रुपए कीमत का सामान गायब था। चोरी की सूचना उन्होंने तुंरत नजदीकी ही स्थित इंदरगंज थाने पर दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू की। इसके बाद दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया। गंभीर बात यह है कि जिस दुकान में चोरी हुई, वहां से थाना थोड़ी ही दूर है। जबकि पुलिस लगातार रात्रि गश्त के दावे करती है, इसके बावजूद थाने के करीब ही दुकान के ताले टूटकर चोरी हो जाना पुलिस के सभी दावों की पोल खोल रहा है।
इंदरगंज थाने से थोड़ी ही दूरी पर, दुकान के ताले चटकाकर डेढ़ लाख की चोरी
स्लाइडर ,क्राइम,सिटी लाइव, Dec 05 2018सम्बंधित ख़बरेंं
-
-
रेप से हैरानी भी होती है, डर भी लगता है: कृति
Oct 04 2020 -
पेड न्यूज पर भी रहेगी कड़ी नजर
Oct 04 2020 -
-











