कल से सबक लेकर आज सुधारी व्यवस्था
जयेन्द्र गंज में हुई एड फिल्म की शूटिंग
ग्वालियर। मंगलवार को बिना किसी पूर्व व्यवस्था के राममंदिर क्षेत्र में र्की गई वाइक के लिए एड फिल्म की शूटिंग के दौरान मची अफरा तफरी और जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई थी। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की पहल पर व्यवस्था सुधरी थी।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक एड फिल्म की शूटिंग की जा रही है। कल मंगलवार को राममंदिर के आसपास इसकी शूटिंग की गई थी। इस दौरान दोनों ओर से रास्ता बंद कर दिए जाने से यहां घंटों जाम लगा रहा था। इससे वाहन चालकों के साथ ही स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस मामले ने तूल पकड़ा तो वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस ओर गया तब कहीं व्यवस्था में सुधार हुआ। इससे सबक लेते हुए आज बुधवार को जब जयेन्द्रगंज क्षेत्र में शूटिंग की गई तो पुलिस ने यातायात व्यवस्था के पहले से इंतजाम कर दिए। हालांकि इस दौरान भी आसपा के क्षेत्रों में जाम की स्थिति बनी रही लेकिन फिर भी मंगलवार की तरह परेशानी नहीं उठाना पड़ी।
कल से सबक लेकर आज सुधारी व्यवस्था, जयेन्द्र गंज में हुई एड फिल्म की शूटिंग
स्लाइडर ,सिटी लाइव, Dec 05 2018सम्बंधित ख़बरेंं
-
-
रेप से हैरानी भी होती है, डर भी लगता है: कृति
Oct 04 2020 -
पेड न्यूज पर भी रहेगी कड़ी नजर
Oct 04 2020 -
-











