स्कूली वाहनों पर आरटीओ टीम ने कार्रवाई की
ग्वालियर। शुक्रवार सुबह आरटीओ की टीम पड़ाव क्षेत्र में पहुंची और यहां स्कूली वाहनों का निरीक्षण और चैकिंग शुरू कर दी। इस दौरान उनका निशाना मुख्य रूप से स्कूल वैन थीं। यहां से गुजरने वाली प्रत्येक वैन को टीम ने रोका तथा यह चैक किया कि कहीं वह तय संख्या से अधिक बच्चे तो बैठा कर नहीं ले रहीं। जिस वैन में भी अधिक संख्या में बच्चे मिले उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आगे से ऐसा ना करने की हिदायत दी गई। चैकिंग के दौरान बीच-बीच में विवाद की स्थिति भी बनी। इसके साथ ही बच्चों से उन्हें होने वाली परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली।











