नव नियुक्त अधीक्षक ने किया ट्रोमा का निरीक्षण

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img


नव नियुक्त अधीक्षक ने किया ट्रोमा का निरीक्षण
ग्वालियर। जयारोग्य के नव नियुक्त अधीक्षक डॉ.अशोक मिश्रा ने शुक्रवार सुबह ट्रोमा सेंटर का निरीक्षण कर यहां व्यवस्थाएं देखीं और उनमें सुधार के निर्देश दिए।
एक दिन पहले ही गुरुवार को अपना पद संभालने के बाद अधीक्षक डॉ. मिश्रा आज सुबह जयारोग्य और माधव डिस्पेंसरी पहुंच गए। यहां पर उन्होंने सबसे पहले ट्रोमा सेंटर का निरीक्षण किया और इस दौरान व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। इसके बाद वह कैज्युल्टी पहुंचे और यहां पर व्यवस्थाएं देखने के साथ ही मरीजों व उनके अटेण्डरों से भी यह जानकारी ली कि उन्हें उचित उपचार मिल रहा है अथवा नहीं। इसके साथ ही उन्होंने यहां तैनात चिकित्सकों व अन्य स्टाफ से चर्चा की।

जैन समाज ने किया डीन का स्वागत
ग्वालियर। जैन समाज ने शुक्रवार को जीआरएमसी के नए डीन डॉ. भरत जैन का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि डॉ. जैन ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया था। उसी समय से उनके पास बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जैन समाज के लोग यहां पहुंचे और उनका स्वागत कर बधाई दी।



सोशल मीडिया