घने बादलों के साथ हुई रिमझिम बारिश, पडऩे लगी कड़ाके की सर्दी

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

 

घने बादलों के साथ हुई रिमझिम बारिश
पडऩे लगी कड़ाके की सर्दी

ग्वालियर। पिछले कुछ दिनों से सुबह-शाम छा रही धुंध और शीतलहर के कारण सर्दी लगातार जोर पकड़ती जा रही है। वहीं बुधवार सुबह घने बादलों के साथ रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश से कड़ाके की सर्दी ने शहरवासियों को परेशान कर दिया। मौसम विभाग की मानें तो अभी सर्दी और बढ़ेगी।
बुधवार सुबह जब लोगों की नींद खुली तो आसमान पर घने बादलों के साथ रिमझिम बारिश हो रही थी। इसके चलते लोग देर तक रजाईयों में ही दुबके रहे। इस दौरान उन्हीं लोगों ने जल्दी बिस्तर छोड़ा जिन्हें अपने काम-धंधे पर जाना था। 
स्कूली बच्चे और अभिभावक हुए परेशान
मौसम में आए इस बदलाव के कारण सबसे अधिक परेशान  वह अभिभावक हुए जिन्हें कि सुबह के समय अपने बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजना था। वहीं कुछ लोगों ने इस मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें स्कूल नहीं भेजना ही बेहतर समझा। इधर शासकीय और निजी कार्यालयों में पहुंचने वाले भी देर से अपने काम-धंधे पर पहुंच सके। देर से खुले बाजार, नहीं दिखी भीड़
बारिश और उससे बढ़ी सर्दी के कारण शहर के बाजार भी देर से खुले। वहीं सड़कों और बाजारों में भीड़ भी दिखाई नहीं दी। इस दौरान वही लोग अपने घरों से बाहर निकले जिन्हें कोई आवश्यक काम था। अधिकतर लोग घर में बैठकर टीव्ही चैनलों पर आने वाले मनोरंजक कार्यक्रमों का ही आनंद लेते रहे। खबर लिखे जाने तक आसमान पर घने बादल छाए हुए थे और बूंदाबांदी भी हो रही थी।
चाय-नाश्ते वालों की चांदी
सर्दी के इस मौसम में चाय अवश्य ही कुछ राहत देती है। इसके चलते बुधवार को चाय के ठेले और नाश्ते वालों की चांदी रही। बाजार में इनकी दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग चाय-नाश्ते के लिए पहुंचे। जिससे दुकानदारों के चेहरे खिल गए।



सोशल मीडिया