बादल छटे निकली धूप, शीत लहर जारी, अभी और बढ़ेगी सर्दी

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img


बादल छटे निकली धूप,
शीत लहर जारी, अभी और बढ़ेगी सर्दी

ग्वालियर। पिछले दो दिन आसमान पर छाए बादल आज छंट गए। आज सुबह ठीक समय पर सूर्य देव ने दर्शन दिए, हालांकि धूप में तेजी नहीं थी। लेकिन सूरज की किरणों ने लोगों को हल्की सी राहत अवश्य दी। मौसम विभाग की माने तो बादल छंटने के बाद अब कोहरे के साथ सर्दी और बढऩे के आसार हैं।
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फवारी का असर मैदानी क्षेत्रों में कंपकंपाने वाली सर्दी के रूप में दिखाई दे रहा है। बुधवार को हुई बारिश और सर्द हवाओं के कारण अब गलाव वाली ठंड पडऩा शुरू हो गई है। इससे लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है। वहीं बाजारों में भी शाम होते ही भीड़ कम दिखाई देने लगी है।
स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ी
सर्दी बढ़ते ही स्कूली बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों की परेशानी भी बढ़ गई है। कड़ाके सर्दी के कारण जहां बच्चों को सुबह जल्दी उठाना मुश्किल हो रहा है। वहीं उन्हें तैयार कर स्कूल भेजने तथा स्कूली वाहनों तक पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसमें सबसे अधिक परेशानी उन अभिभावकों को हो रही है जो कि अपने निजी वाहनों से बच्चों को स्कूल तक छोडऩे जाते हैं।
गर्म कपड़ों के बाजार में गर्मी
कंपकंपाने वाली ठंड शुरू होते ही गर्म कपड़ों की मांग भी बढ़ गई है। इसके चलते शहर के विभिन्न बाजारों महाराजबाड़ा, सुभाष मार्र्र्केट, नई सड़क, नजर बाग मार्केट, टोपी बाजार, जयेन्द्रगंज सहित फूलबाग और गोरखी के आसपास लगी अस्थाई दुकानों और ठेलों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है।
अभी और गिरेगा पारा बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग की मानें तो बर्फवारी का असर और बारिश के कारण तापमान लगातार नीचे खिसक रहा है। जिससे सर्दी बढ़ रही है। तापमान अभी और नीचे जाने के साथ ही सर्दी में बढ़ोतरी होगी। 



सोशल मीडिया