वेतन ना मिलने से नाराज
जयारोग्य के सफाई कर्मी हड़ताल पर, पसरी गंदगी
अधीक्षक ने दिया सात दिन का समय
ग्वालियर। जयारोग्य के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे। इसी क्रम में वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मी सोमवार को हड़ताल पर चले गए। जिसके चलते पूरे अस्पताल परिसर में गंदगी पसरी रही। हालांकि बाद में अधीक्षक ने सात दिन में उनकी समस्या का समाधान करने की बात कही लेकिन खबर लिखे जाने तक वह काम पर नहीं लौटे थे।
यूं तो जयारोग्य अस्पताल की सफाई व्यवस्था पहले ही गड़बड़ाई हुई है। इसी बीच वेतन ना मिलने से नाराज सफाई कर्मियों ने सोमवार से यहां काम बंद हड़ताल शुरू कर दी। जिससे पूरे परिसर में गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही है।
अधीक्षक के सामने की नारेबाजी
सोमवार को जब अस्पताल अधीक्षक डॉ.अशोक मिश्रा यहां ट्रोमा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे तो सफाई कर्मियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर जब अधीक्षक ने उनसे चर्चा की तो उनका कहना था कि उन्हें वेतन नहीं मिल रहा। अधीक्षक ने उनकी पूरी बात सुनी और इसके बाद आश्वासन दिया कि वह सात दिन में समस्या का समाधान करवा देंगे। इसके बाद सफाई कर्मी वहां से चले तो गए लेकिन समाचार लिखे जाने तक वह काम पर नहीं लौटे थे। जिससे चारों और कचरे के ढेर और गंदगी फैली हुई थी।
ट्रोमा सेंटर का किया निरीक्षण
अधीक्षक डॉॅ.अशोक मिश्रा ने इसके बाद ट्रोमा सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां तैनात स्टाफ से चर्चा की और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कहा। इस दौरान स्टाफ ने भी उन्हेें अपनी समस्याएं बताई। जिस पर उन्होंने शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जयारोग्य के सफाई कर्मी हड़ताल पर, पसरी गंदगी
स्लाइडर ,सिटी लाइव, Dec 17 2018सम्बंधित ख़बरेंं
-
-
रेप से हैरानी भी होती है, डर भी लगता है: कृति
Oct 04 2020 -
पेड न्यूज पर भी रहेगी कड़ी नजर
Oct 04 2020 -
-











