गांधी पार्क में ओपन जिम शुरू
ग्वालियर। फूलबाग स्थित गांधी पार्क में नगर निगम द्वारा ओपन जिम प्रारंभ कर दी गई है। इसके चलते लोग यहां बड़ी संख्या में पहुंचकर एक्सरसाइज कर रहे हैं।
निगम ने गांधी पार्क में आमजन के लिए ओपन जिम शुरू की है। जो कि लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इसके चलते यहां पहले की संख्या में अधिक लोग पहुंच रहे हैं। सोमवार को सुबह भी यहां भीड़ दिखाई दी। इस दौरान लोगों ने यहां एक्सरसाइज की।











