नहीं माने सफाई कर्मचारी, जयारोग्य में बिगड़े हालात

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

नहीं माने सफाई कर्मचारी, जयारोग्य में बिगड़े हालात
जगह-जगह लगे कचरे के ढेर

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल में सफाई कर्मचारियों की पिछले चार दिन से चल रही हड़ताल के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। स्थिति यह है कि अस्पताल परिसर में जगह-जगह कचरे के ढेर और गंदगी दिखाई दे रही है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे यहां बीमारी का इलाज कराने आए लोगों की बीमारी और बढऩे का खतरा भी बढ़ गया है।
वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों पर प्रबंधन की कैसी भी समझाइश का असर होता नहीं दिख रहा। कर्मचारी इस बात पर अड़े हुए हैं कि पहले उन्हेें वेतन चाहिए तब ही वह काम शुरू करेंगे। हालांकि इसे लेकर अधीक्षक ने कम्पनी के ठेकेदार से बात करने के बाद सात दिन का समय मांगा था लेकिन कर्मचारी नहीं माने। 
संक्रमण फैलने का खतरा
अस्पताल में सफाई नहीं होने से यहां उपचार के लिए आने वाले लोगों के और अधिक बीमार होने का खतरा बढ़ गया है। इतना ही नहीं यह संक्रमण मरीजों के साथ आने वाले उनके अटेण्डरों को भी लपेटे में ले सकता है। उधर कर्मचारियों का यह आरोप है कि उन्हें नवम्बर माह से वेतन नहीं मिला, इस स्थिति में वह अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करें। 
प्रबंधन ने मांगा निगम से सहयोग
सफाई कर्मचारियों के नहीं मानने से परेशान अस्पताल प्रबंधन ने बिगड़ती स्थिति को संभालने के लिए अब नगर निगम से सहयोग मांगा है। इसके लिए निगम से सफाई कराने का अनुरोध किया है लेकिन फिलहाल यहां गंदगी लगातार बढ़ती जा रही है जिससे मरीज और चिकित्सक सभी परेशान हैं।



सोशल मीडिया