जेल में कैदी की मौत
ग्वालियर। सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी की गुुरुवार को मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक पिछले कुछ दिन से बीमार था। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान निवासी वनवारी ,उम्र 47 वर्ष निवासी राजस्थान पिछले दो साल से यहां सेंट्रल जेल में हत्या के आरोप में सजा काट रहा था। आज सुबह उसने अपने बैरक में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि वनवारी पिछले कुछ दिनों से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को देने के साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग दर्ज कर लिया है।











