चित्रों के माध्यम से दिया ऊर्जा संरक्षण का संदेश
ग्वालियर। ऊर्जा संरक्षण दिवस पर आज शुक्रवार को एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रोशनीघर,जयेन्द्रगंज में किया गया। जिसमेें बडी संख्या में बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने विषय के अनुसार चित्रों के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों ने चित्रों के माध्यम से बताया कि बिजली बचाना हम सभी के लिए लाभदायक है। इससे भविष्य में हमें इसकी कमी नहीं आएगी जिससे परेशानी से बचा जा सकेगा। इस मौके पर बिजली अधिकारी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।











