सुशासन दिवस पर ली शपथ
पूरे सप्ताह होंगे विभिन्न कार्यक्रम
सरकारी कार्यालयों में हुई स्वच्छता अभियान की शुरूआत
ग्वालियर। पूरे प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी आज सोमवार को सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विधायकों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष अधिकारियों-कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करने के लिए राज्य शासन ने सुशासन दिवस मनाने का निर्णय लिया है। 25 से 30 दिसम्बर तक प्रदेश के सभी जिलों में सुशासन सप्ताह मनाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान की शुरूआत कर इसे जारी रखने के निर्देश दिये गये हैं। इसी को लेकर आज कलेक्ट्रेट में सुशासन दिवस पर अधिकारी-कर्मचारियों ने शपथ ली।
अटल जी को दी श्रद्धांजलि
सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान यहां उपस्थित सभी लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही बुद्धिजीवी एवं विचारकों ने अटलजी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं शासकीय अधिकारी,कर्मचारियों ने भागीदारी की। उल्लेखनीय है कि 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है।
------------
सुशासन दिवस पर ली शपथ
स्लाइडर ,सिटी लाइव, Dec 24 2018सम्बंधित ख़बरेंं
-
-
रेप से हैरानी भी होती है, डर भी लगता है: कृति
Oct 04 2020 -
पेड न्यूज पर भी रहेगी कड़ी नजर
Oct 04 2020 -
-











