शहर को स्वच्छ बनाने मेें सभी का सहयोग जरूरी: महापौर

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

शहर को स्वच्छ बनाने मेें सभी का सहयोग जरूरी: महापौर
स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित 

ग्वालियर। शहर को साफ और स्वच्छ बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है। सामूहिक प्रयासों के बिना इसमें सफलता मिलना मुश्किल है। यह बात आज सोमवार को नगर निगम द्वारा बालभवन ऑडिटोरियम में स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की प्रगति, चुनौती और समाधान के संबंध में आयोजित कार्यशाला के दौरान कही।  कार्यशाला में सभापति राकेश माहौर एवं निगमायुक्त विनोद शर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहेगें। इसके साथ ही एमआईसी सदस्य, नेता प्रतिपक्ष एवं सभी पार्षद भी मौजूद थे। 
इस अवसर पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में  स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान उत्कृष्ट  कार्य करने वाले 3 सफाई कर्मचारी एवं 1 डब्ल्यूएचओ सहित कुल 12 सफाई कर्मचारी एवं 4 डब्ल्यूएचओ को सम्मानित किया गया। 
प्रजेन्टेशन के माध्यम से दी जानकारी
कार्यशाला में स्वच्छता के क्षेत्र में वार्ड वार किए गए विभिन्न स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रमों, आईईसी के तहत किए गए कार्यक्रमों, नवाचार के कार्यों की जानकारी सहित अन्य जानकारियां प्रजेन्टेशन के माध्यम से दी गईं। इसके साथ ही क्लस्टर अधिकारियों द्वारा स्वच्छता से संबंधित विभिन्न जानकारियां भी इस मौके पर उपस्थित लोगों को प्रदान की गईं।
 

 



सोशल मीडिया