नवागत कलेक्टर यादव ने संभाला कार्यभार

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के होगें प्रयास
नवागत कलेक्टर यादव ने संभाला कार्यभार 

ग्वालियर। जिले की सभी व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक व्यक्तियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का बिना किसी रुकावट के मिले इस पर विशेष फोकस होगा। यह बात आज सोमवार को नवागत कलेक्टर भरत यादव ने अपना कार्यभार ग्रहण करते हुए कही। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2008 बैच के अधिकारी श्री यादव इससे पहले कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां निवृत्तमान कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा ने उन्हें चार्ज सौंपा। उल्लेखनीय है कि श्री यादव इससे पहले मुरैना कलेक्टर के रूप में पदस्थ थे और वहां से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं।



सोशल मीडिया