जयारोग्य अधीक्षक ने दलाल पकड़े
ओपीडी का किया निरीक्षण
ग्वालियर। जयारोग्य अधीक्षक डॉ. अशोक मिश्रा ने आज सोमवार को सुबह एक बार फिर ओपीडी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्होंने यहां दो दलालों को पकड़ लिया जो कि मरीजों को दवा आदि दिलवाने में दलाली खाते थे।
अधीक्षक डॉ. अशोक मिश्रा आज सुबह अचानक ही जयारोग्य की ओपीडी माधव डिस्पेंसरी में निरीक्षण के लिए पहुंच गए। इस दौरान उन्हें जब यहां दो लोग संदिग्ध अवस्था में बैठे दिखाई दिए तो उन्होंने इन लोगों से पूछा कि यहां कैसे बैठे हो तो इस पर वह कोई सटीक जबाव नहीं दे सके। इसके बाद जब इनकी तलाशी ली गई तो दवाई आदि से सम्बन्धित दस्तावेज इनके पास मिल गए। इस पर डॉ. मिश्रा ने इन्हें तुंरत ही वहां से भगा दिया।
एप्रिन पहनें, नहीं तो होगी कार्रवाई
ओपीडी के निरीक्षण के दौरान डॉॅ. मिश्रा को एक बार फिर कई चिकित्सक ऐसे मिले जो कि एप्रिन नहीं पहने थे। इस पर अधीक्षक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आपको कई बार चेतावनी दी गई है इसके बावजूद आप सुनने को तैयार नहीं है, अब यदि कोई भी चिकित्सक एप्रिन पहने बिना मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।











